किंग्सटन (जमैका) ।। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को आगामी डब्ल्यूसीबी क्षेत्रीय सुपर50 चैम्पियनशिप के लिए जमैका की राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 19 अक्टूबर से होगा।

समाचार पत्र ‘द जमैका ऑब्जर्वर’ में मंगलवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, गेल को जमैका की राष्ट्रीय टीम के कप्तान बनाने की सिफारिश की गई है। इसके लिए जमैका क्रिकेट संघ की सहमति का इंतजार है।

पत्र के मुताबिक राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष कर्टनी डेल ने कहा, “कप्तान के लिए नाम की पुष्टि बोर्ड से करानी पड़ती है, ऐसे में हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। हमने केवल कप्तान की सिफारिश की है।”

गेल को जमैका की कप्तानी किए हुए तीन वर्ष से भी अधिक समय हो गया है। यदि गेल को कप्तान बनाया जाता है तो इससे उनके अनुभव का फायदा जमैका की टीम को मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि जमैका की टीम पिछले चार वर्षो से इस टूर्नामेंट को नहीं जीत पाई है लेकिन प्रथमश्रेणी क्रिकेट में लगातार चार खिताब जीत टीम अपनी ताकत का अहसास कराने में सफल हुई है।

गेल की उपस्थिति से न केवल टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि उनके खिताब जीतने की सम्भावनाएं भी बढ़ जाएंगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here