लंदन ।। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी पॉल कोलिंगवुड ने राष्ट्रीय टीम में वापसी की इच्छा जाहिर की है। आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक कोलिंगवुड ने इस वर्ष मार्च के बाद इंग्लिश टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला है लेकिन अब उन्होंने कहा है कि वह अपने देश के लिए ट्वेंटी-20 और एकदिवसीय मैचों में खेलना चाहते हैं।

इंग्लिश टीम के ट्वेंटी-20 कप्तान रह चुके कोलिंगवुड ने कहा, “मेरे अंदर अब भी देश के लिए एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 क्रिकेट में खेलने की इच्छा है। अगर मैं अगले छह महीने तक घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेला तो इसकी सम्भावना बन सकती है।”

“मैं अगले छह महीनों में आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग और फिर भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लूंगा। इन आयोजनों में मेरा प्रदर्शन मेरे आगे के सफर की दिशा तय करेगा।”

“हमारी टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं। 35 वर्ष में मेरे लिए टीम में वापसी करना एक चुनौती की तरह है लेकिन मैं इसके बारे में सोचकर तरोताजा महसूस कर रहा हूं। मैं इस सम्भावना को हकीकत में बदलने का प्रयास करूंगा।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here