कोलम्बो ।। मध्यम गति के गेंदबाज धम्मिका प्रसाद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पाकिस्तान के साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेली जाने वाली आगामी सीमित ओवरों की श्रृंखला से श्रीलंकाई टीम से बाहर हो गए हैं।
प्रसाद की मांसपेशियों में खिंचाव है जिसकी वजह से वह पाकिस्तान के साथ जारी तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को चार ओवर ही गेंदबाजी कर पाए।
प्रसाद की जगह हरफनमौला खिलाड़ी थिसिरा परेरा को श्रीलंकाई टीम में शामिल किया गया है। परेरा ने अंतिम बार एकदिवसीय मैच इस वर्ष सम्पन्न हुए विश्व कप के फाइनल मुकाबले में खेला था।
उल्लेखनीय है कि श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान के साथ पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। इसके बाद एक ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला भी खेला जाएगा। पहला एकदिवीय मुकाबला 11 नवम्बर को दुबई में खेला जाएगा।