नई दिल्ली ।। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ खेले गए पहले टेस्ट मैच में मिली पांच विकेट की जीत का श्रेय पूरी टीम के प्रयास को दिया।
धौनी ने मैच के बाद कहा, “हमें दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत मिली। इसके बाद दूसरी पारी में मध्य क्रम में अच्छा खेल दिखाया। यह विकेट कठिन थी, लिहाजा हमारे बल्लेबाजों का प्रयास काफी सराहनीय है।”
“दोनों पारियों में हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। सबने रणनीति के हिसाब से गेंदबाजी की। पहली पारी में जहां प्रज्ञान ओझा ने अपनी चमक दिखाई वहीं दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने मैच जिताऊ गेंदबाजी की।”
“इसके अतिरिक्त हमारे प्रमुख स्पिन गेंदबाजों को दूसरे गेंदबाजों का अच्छा साथ मिला। पहली पारी की नाकामी के बाद हमें लगा था कि हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं है। उसमें सुधार की जरूरत है। इस पर हमने अमल किया और दूसरी पारी में जोरदार तरीके से सामने आए। हमने अपने नुकसान की भरपाई की। इसका फायदा हमें मिला।”
“हमारे लिए अच्छी बात यह है कि हमने यह मैच एक दिन पहले ही जीत लिया। इससे हमें आराम का वक्त मिल गया, जो आज की तारीख में काफी मायने रखता है। अब हम आराम करते हुए अगले मैच के लिए खुद को तैयार कर सकेंगे।”
भारतीय टीम ने छह मैचों के अंतराल के बाद कोई टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले उसे इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला में 0-4 की शर्मनाक हार मिली थी।