नई दिल्ली ।। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। धौनी ने यह उपलब्धि इंग्लैंड के साथ शुक्रवार को हैदराबाद में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले के दौरान हासिल की।

इंग्लैंड के साथ उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में धौनी ने 24वां रन बनाने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए। उन्होंने इस मुकाबले में 70 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए।

वर्ष 2005 में चेन्नई में श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने वाले धौनी ने अब तक 61 टेस्ट में 3,242 रन बनाए हैं जबकि 192 एकदिवसीय मैचों में उनके नाम 6372 रन दर्ज हैं। धौनी ने अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला वर्ष 2004 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

इसके अलावा धौनी ने ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 459 रन बनाए हैं। टेस्ट, एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 मैचों में धौनी के अब कुल 10,073 रन हो गए हैं। धौनी अब तक 100 एकदिवसीय मैचों में टीम की कमान सम्भाल चुके हैं।

धौनी ने टेस्ट मैचों में चार शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 148 रन का रहा है जबकि एकदिवसीय मैचों में उन्होंने सात शतक और 42 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 183 रन है। ट्वेंटी-20 मैचों में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 46 रन है।

यही नहीं, शुक्रवार को धौनी विश्व के उन गिने-चुने खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो गए, जिन्होंने एकदिवसीय मुकाबलों में 50 या उससे अधिक की औसत से रन बनाए हैं। धौनी का एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 50.17 है, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज से बेहतर है।

धौनी के अलावा विश्व क्रिकेट में पांच बल्लेबाजों ने 50 या उससे अधिक औसत से रन बनाए हैं। इनमें हॉलैंड के रेयान टेन डोशेट, आस्ट्रेलिया के माइकल बेवन और माइकल हसी, इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला शामिल हैं। इनमें से अमला, ट्रॉट और डोशेट ने 50 से भी कम मैच खेले हैं जबकि हसी, बेवन और धौनी के नाम 150 से अधिक मैच हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here