दुबई ।। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार बताया है। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को आठ विकेट से पराजित किया था। इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम 40.3 ओवरों में 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।

वेबसाइट ‘क्रिक इंफो डॉट कॉम’ ने दिलशान के हवाले से लिखा है, “हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। हमने इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। इस मुकाबले में हार का मुख्य कारण यही था।”

पांच मैचों की श्रृंखला में श्रीलंकाई टीम 0-1 से पीछे हो गई है। श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 14 नवम्बर को खेला जाएगा। वेबसाइट के मुताबिक दिलशान ने कहा, “विपक्षी टीम के गेंदबाजों ने पहले कुछ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। हमारा शॉट्स चयन अच्छा नहीं था। हम अगले मुकाबले में मजबूत वापसी करेंगे।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here