नई दिल्ली ।। फिरोजशाह कोटला मैदान पर सोमवार को भारत के साथ जारी दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं।

जॉनी बेयर्सट्रो 16 और समित पटेल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लिश टीम ने कप्तान एलिस्टर कुक (0), क्रेग कीसवेटर (0), जोनाथन ट्रॉट (34), केविन पीटरसन (46) और रवि बोपारा (36) के विकेट गंवाए हैं।

इंग्लिश टीम का पांचवां विकेट पीटरसन के रूप में 121 रन के कुल योग पर गिरा। पीटरसन ने 55 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने बोपारा के साथ चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़े।

बोपारा ने अपनी छोटी किंतु उपयोगी पारी में 50 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए। इससे पहले मेहमान टीम ने 48 रन के कुल योग पर अपना तीसरा विकेट गंवाया था।

विनय कुमार ने इस योग पर जोनाथन ट्रॉट (34) को आउट किया। ट्रॉट का कैच कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने लपका।

ट्रॉट ने एलिस्टर कुक और कीसवेटर का विकेट शून्य के कुल योग पर गिरने के बाद पीटरसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े।

ट्रॉट ने अपनी 37 गेंदों की आकर्षक पारी में सात चौके लगाए। मेहमान टीम ने शून्य के कुल योग पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए।

कप्तान कुक को प्रवीण कुमार ने पारी की चौथी गेंद पर आउट किया जबकि कीसवेटर को विनय ने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर चलता किया।

भारत की ओर से विनय ने दो विकेट लिए हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव और प्रवीण को एक-एक सफलता मिली है। अश्विन ने बोपारा और यादव ने पीटरसन को आउट किया।

हैदराबाद में खेला गया श्रृंखला का पहला मुकाबला भारत ने 126 रनों से जीता था। पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 1-0 से आगे है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here