उप्पल (हैदराबाद) ।। पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत दौरे पर आई इंग्लिश क्रिकेट टीम मंगलवार को हैदराबाद क्रिकेट संघ एकादश टीम के साथ खेले जाने वाले दूसरे अभ्यास मैच के माध्यम से अपनी तैयारियों की थाह लेगी। 14 अक्टूबर को उप्पल में भारतीय टीम से भिड़ने से पहले इंग्लिश खिलाड़ियों के पास अपनी धार बनाए रखने का अंतिम मौका है।

इंग्लैंड ने शनिवार को खेले गए पहले अभ्यास मुकाबले में हैदराबाद एकादश को 56 रनों से हरा दिया था। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की नैया पार लगाई थी लेकिन हरफनमौला रवि बोपारा (73) और क्रिस वोक्स (नाबाद 46) को छोड़कर इंग्लिश बल्लेबाजों ने निराश किया था।

ऐसे में कप्तान एलिस्टर कुक के नेतृत्व में इंग्लिश टीम इस मुकाबले को बेहद गम्भीरता से लेगी और उसके बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर एकदिवसीय श्रृंखला में बढ़े हुए मनोबल के साथ जाना चाहेंगे।

भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम को पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृख्ांला खेलनी है। एकदिवसीय श्रृंखला के बाद इंग्लिश टीम को एक ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलना है। पहला एकदिवसीय मैच शुक्रवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंग्लैंड के लिए राहत की बात यह है कि उसके मुख्य तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के टीम में नहीं रहने के बावजूद उसके अन्य गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले अभ्यास मैच में स्टीवन फिन ने हैट्रिक बनाने के साथ-साथ कुल चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा वोक्स ने दो विकेट झटके थे।

दूसरी ओर, कमजोर आंकी जा रही हैदराबाद एकादश टीम के लिए मजबूत इंग्लिश टीम को 219 रनों के औसत योग पर आउट करना उसके लिए बड़ी सफलता थी। अब उसका प्रयास दूसरे मुकाबले में भी अच्छी गेंदबाजी को जारी रखते हुए सफलता पाने की होगी लेकिन इसके लिए उसके बल्लेबाजों को इंग्लिश गेंदबाजों के सामने टिककर खेलना होगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here