कोलकाता ।। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को टेस्ट मैचों में दर्शकों की घटती संख्या को लेकर चिंता जाहिर की। गांगुली ने कहा कि ईडन गार्डन्स सहित देश और दुनिया के सभी मैदानों में दर्शकों की कम होती संख्या को गम्भीरता से लेते हुए इस सम्बंध में कुछ न कुछ किया जाना जरूरी हो गया है। उन्होंने क्रिकेट प्रशासकों से इस बारे में कदम उठाने की अपील की।

गांगुली ने कहा, “खाली ईडन गार्डन्स स्टेडियम देखकर निराशा हो रही है। दर्शकों को स्टेडियमों तक लाने के लिए गम्भीरता पूर्वक काम करने की जरूरत है।”

ईडन गार्डन्स में भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सोमवार को सिर्फ 10,000 दर्शक पहुंचे जबकि मंगलवार को दूसरे दिन भी लगभग यही नजारा रहा। इस स्टेडियम की क्षमता 70,000 है।

सचिन तेंदुलकर के 100वें शतक के बारे में पूछे जाने पर गांगुली ने कहा कि यह बस वक्त की बात है। गांगुली ने कहा, “मैं नहीं समझता कि सचिन दबाव के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।” 

“वह 22 वर्ष से क्रिकेट खेल रहे हैं। अपेक्षाओं का दबाव हमेशा उनके साथ रहा है। मैं समझता हूं कि उन्होंने जिस अंदाज में अपना 99वां शतक पूरा किया था, उसी अंदाज में 100वां शतक भी पूरा करेंगे।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here