दुबई ।। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोगार्ट ने साफ कर दिया है कि वह अपना कार्यकाल बढ़ाने के सम्बंध में आईसीसी की नामांकन समिति के सामने पेशकश नहीं करेंगे। इस समिति के अध्यक्ष आईसीसी के अध्यक्ष शरद पवार हैं। आईसीसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक कार्यकाल बढ़ाने सम्बंधी पेशकश से इंकार के बाद लोगार्ट अगले वर्ष 30 जून को अपना पद छोड़ देंगे।

लोगार्ट ने जून 2008 में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद सम्भाला था। वर्ष 2012 में कुआलापम्पुर में होने वाली आईसीसी की वार्षिक आम बैठक के आयोजन तक लोगार्ट इस पद पर चार वर्ष पूरे कर लेंगे।

बीते वर्ष पवार ने लोगार्ट के सामने करार को बढ़ाने सम्बंधी तीन वर्षीय प्रस्ताव रखा था। लोगार्ट का शुरुआती करार जून 2011 में समाप्त हो रहा था लेकिन लोगार्ट अपना करार सिर्फ एक वर्ष के लिए बढ़ाने को तैयार हुए थे।

लोगार्ट का उत्तराधिकारी चुनने के लिए आईसीसी की नामांकन समिति ने किसी निजी संस्था की मदद लेने का फैसला किया है। आईसीसी के उपाध्यक्ष एलन इसाक की देखरेख में होने वाली इस नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here