मेलबर्न ।। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज माइकल हसी ने कहा कि माइकल क्लार्क के नेतृत्व में साथी खिलाड़ी खुश हैं और उन्हें पूरी टीम का समर्थन प्राप्त है।

हसी का बयान उस समय आया है जब हाल में पूर्व सलामी बल्लेबाज साइमन कैटिच ने अपने आप को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के पीछे क्लार्क की भूमिका को अहम बताई थी।

हसी ने जोर देकर कहा है कि साथी खिलाड़ी क्लार्क की कप्तानी में खेलने को लेकर खुश हैं।

‘स्काई स्पोर्ट्स’ के मुताबिक हसी ने कहा, “यदि आप आस्ट्रेलियाई टीम के हिस्सा बनना चाहते हो तो आपको कप्तान के साथ जाना होगा और वह जिस प्रकार टीम को आगे ले जाना चाहता है आपको उसका आदर करना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “हम क्लार्क की कप्तानी के अंदर खेलना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं।”

आस्ट्रेलिया ने क्लार्क की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की है।

हसी ने कहा, “यदि हम एक साथ मूल बातों पर लम्बे समय तक ध्यान दें, जो क्लार्क का सिद्धांत है, तब मुझे लगता है कि हम निश्चित तौर पर शीर्ष पर पहुंच सकते हैं।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here