नई दिल्ली ।। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा श्रृंखला में 2-0 की बढ़त के साथ भारत ने आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में एक बार फिर चौथा स्थान हासिल कर लिया है। टीम इंडिया अगर एक और जीत दर्ज करती है तो वह इस स्थान पर अपना दावा मजबूत कर लेगी। इंग्लैंड ने श्रृंखला की शुरूआत 113 अंक के साथ चौथे स्थान पर की थी लेकिन अब उसके 110 अंक रह गए हैं जबकि भारत के 112 से 115 अंक हो गए हैं।

भारत अगर एक और मैच जीतता है तो श्रृंखला जीतने के अलावा चौथा स्थान भी सुरक्षित कर लेगा। मेजबान टीम अगर 5-0 से जीत दर्ज करती है और दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले दो मैच हार जाता है तो भारत तीसरे स्थान पर पहुंच सकता है। वह इस तरह दूसरे स्थान पर मौजूद श्रीलंका से सिर्फ एक अंक पीछे रहेगा।

इंग्लैंड भी रैंकिंग में चौथे स्थान पर रह सकता है बशर्ते वह श्रृंखला के बाकी बचे तीनों मैच जीत ले। श्रृंखला का तीसरा मैच गुरुवार को मोहाली में खेला जाएगा। एकदिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली पांच स्थान की छलांग के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं। उन्होंने हैदराबाद में 37 जबकि दिल्ली में नाबाद 112 रन की पारी खेली थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here