चटगांव ।। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने टेस्ट मैचों में 6000 रन पूरे कर लिए हैं। यूनिस टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के चौथे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। यूनिस ने बांग्लादेश के साथ चटगांव में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन यह आंकड़ा पार किया। अपना 72वां टेस्ट खेल रहे यूनिस अब तक 18 शतक लगा चुके हैं। शतकों की दौड़ में भी वह पाकिस्तान के चौथे सबसे सफल बल्लेबाज हैं।

जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 8832 रन बनाए हैं। जावेद ने 124 टेस्ट मैच खेले थे जबकि पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने 119 मैचों में 8829 रन अपने नाम किए थे।

मोहम्मद यूसुफ ने अब तक 90 टेस्ट मैचों में 7530 रन बनाए हैं और वह पाकिस्तानी टेस्ट इतिहास के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। यूसुफ ने टेस्ट मैचों से संन्यास की औपचारिक घोषणा नहीं की है।

यूनिस टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के लिए तिहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले हनीफ मोहम्मद (337), इंजमाम (329) ने तिहरा शतक लगाया था। यूनिस का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग 313 रन है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here