मुम्बई ।। भारतीय क्रिकेट टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को वेस्टइंडीज की पहली पारी के स्कोर 590 रनों के जवाब में चायकाल तक अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 172 रन बना लिए हैं। राहुल द्रविड़ 52 रन बनाकर विकेट पर हैं जबकि सचिन तेंदुलकर 20 रनों के साथ उनका साथ दे रहे हैं। अपने करियर का 63वां अर्धशतक लगाने वाले द्रविड़ ने 109 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए हैं। द्रविड़ और सचिन तीसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़ चुके हैं।

द्रविड़ ने 16 रन के निजी योग पर पहुंचने के साथ टेस्ट मैचों में 13,000 रन पूरे किए। इस मुकाम पर पहुंचने वाले द्रविड़ विश्व और भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं।

द्रविड़ से अधिक रन सिर्फ भारत के सचिन तेंदुलकर ने बनाया है। सचिन के नाम 15086 रन दर्ज हैं। द्रविड़ ने टेस्ट मैचों में अब तक कुल 36 शतक लगाए हैं जबकि सचिन के नाम 51 शतक हैं।

द्रविड़ और सचिन सहित कुल आठ बल्लेबाज अब तक टेस्ट मैचों में 10 हजार या उससे अधिक रन बना चुके हैं। इनमें तीन बल्लेबाज भारत के हैं। भारत के तीसरे बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं, जिनके नाम 10122 रन दर्ज हैं।

भारत ने अब तक गौतम गम्भीर (55) और वीरेंद्र सहवाग (37) के विकेट गंवाए हैं। गम्भीर का विकेट 138 रन के कुल योग पर गिरा। द्रविड़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़ ने वाले गम्भीर ने गम्भीर 99 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए। 

भारत ने सहवाग के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया था। सहवाग 37 रनों की तेज पारी खेलने के बाद कैरेबियाई कप्तान डेरेन सैमी की गेंद पर बोल्ड हुए। सहवाग ने 50 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया।

इससे पहले, कैरेबियाई टीम की पहली पारी 590 रनों पर सिमट गई। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज फिडेल एडवडर्स और देवेंद्र बीशु तीसरे दिन बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे लेकिन अश्विन ने जल्द ही बीशु को बोल्ड कर दिया। बीशु ने 12 रन बनाए जबकि एडवडर्स 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट झटके। वरुण एरॉन को तीन सफलता मिली। प्रज्ञान ओझा और इशांत शर्मा को एक-एक सफलता मिली। 

डेरेन ब्रावो (166) के नेतृत्व में कैरेबियाई बल्लेबाजों ने पहले और दूसरे दिन सपाट पिच पर बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया। ब्रावो ने 284 गेंदों की अपनी पारी में 17 चौके लगाए। 

उनके अलावा सलामी बल्लेबाज एड्रियन बाराथ ने 62, क्रेग ब्राथवेट ने 68, किर्क एकवडर्स ने 86, केरेन पॉवेल ने 81 और मार्लन सैमुएल्स ने 61 रनों का योगदान दिया। 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here