कोलकाता ।। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के साथ ऐतिहासिक ईडन गरडस स्टेडियम में सोमवार से खेले जा रहे तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सोमवार को अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 346 रन बनाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वी.वी.एस.लक्ष्मण 73 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की ओर से पहले दिन राहुल द्रविड़ ने 119 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का 36वां शतक पूरा किया।

इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गौतम गम्भीर और वीरेंद्र सहवाग ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े।

बेहतरीन लय में दिख रहे सहवाग को 38 रन के निजी योग पर डेरेन सैमी ने एड्रियान बाराथ के हाथों कैच कराया। सहवाग ने 33 गेंदों पर आठ चौके लगाए। 

भारत का दूसरा विकेट गम्भीर के रूप में गिरा। गम्भीर को 65 रन के निजी योग पर मध्यम गति के गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स ने बाराथ के हाथों कैच कराया। उन्होंने 103 गेंदों पर आठ चौके लगाए। आउट होने से पहले गम्भीर ने द्रविड़ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े।

सचिन तेंदुलकर से उनके प्रशंसकों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100वां शतक लगाने की उम्मीद थी लेकिन तेंदुलकर ने मायूस किया। तेंदुलकर को 38 रन के निजी योग पर स्पिन गेंदबाज देवेंद्र बीशु ने मार्लन सैमुएल्स के हाथों कैच कराया। तेंदुलकर ने 71 गेंदों पर पांच चौके लगाए। द्रविड़ के साथ मिलकर तेंदुलकर ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े।

भारत का चौथा विकेट द्रविड़ के रूप में गिरा। द्रविड़ को क्रेग ब्राथवेट ने बोल्ड किया। आउट होने से पहले द्रविड़ ने लक्ष्मण के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 140 रन जोड़े। द्रविड़ ने अपनी पारी के दौरान 207 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के लगाए।

इसके बाद इशांत शर्मा को केमर रोच ने विकेट कीपर काल्र्टन बग के हाथों कैच कराया। इशांत अपना खाता भी नहीं खोल सके। वेस्टइंडीज की ओर से एडवर्ड्स, सैमी, रोच, बीशु और ब्राथवेट ने एक-एक विकेट झटके। तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 1-0 से आगे है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here