कोलकाता ।। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को वी.वी.एस. लक्ष्मण के नाबाद शतक की बदौलत भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 433 रन बना लिए हैं। लक्ष्मण 168 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 106 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 22 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। लक्ष्मण के टेस्ट करियर का यह 17वां शतक है।

भोजनकाल का निर्धारित समय सुबह 11 बजे था लेकिन मैदान पर खराब रोशनी के कारण अम्पायरों ने निर्धारित समय से 20 मिनट पहले यानी 10.40 बजे में भोजन अवकाश की घोषणा कर दी। 

इससे पहले, भारत की ओर से दूसरे दिन की शुरुआत सोमवार के नाबाद लौटे बल्लेबाज लक्ष्मण (73) और युवराज सिंह ने की। भारत ने पहले दिन के खेल की समाप्ति पर पांच विकेट के नुकसान पर 346 रन बनाए थे।

लक्ष्मण और युवराज ने सम्भलकर शुरुआत की और इन दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। युवराज को 25 रन के निजी योग पर डेरेन सैमी ने पगबाधा आउट किया। युवराज ने 35 गेंदों पर पांच चौके लगाए।

भारत की ओर से पहले दिन राहुल द्रविड़ 119 रन, गौतम गम्भीर 65 रन, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर 38-38 रन बनाकर आउट हुए। इशांत शर्मा खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे।

उल्लेखनीय है कि तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। उसने नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर बीते सप्ताह कैरेबियाई टीम को पांच विकेट से हराया था। 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here