मोहाली ।। भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को पंजाब क्रिकेट संघ मैदान (पीसीए) पर खेले जाने वाले तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में जीत की हैट्रिक के साथ-साथ पांच मैचों की इस श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त पाने के इरादे से उतरेगी।

लगातार दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम इस समय आत्मविश्वास से लबरेज है। पांच मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 2-0 से आगे है। हैदराबाद में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने 126 रनों से जीत दर्ज की थी जबकि दिल्ली में खेले गए दूसरे मुकाबले में उसने आठ विकेट से विजय हासिल की थी।

भारतीय टीम की ओर से इस श्रृंखला के अब तक दो मुकाबलों में युवा खिलाड़ियों ने जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है वह सराहनीय है। गौतम गम्भीर, विराट कोहली, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धौनी बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में इस मुकाबले में भी इन खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें होंगी।

दिल्ली में चार विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज आर.विनय कुमार, आक्रमण पंक्ति की कमान सम्भालने वाले प्रवीण कुमार और युवा गेंदबाज उमेश यादव तेज गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

स्पिन की जिम्मेदारी एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन और हरफनमौला रवींद्र जडेजा के कंधों पर होगी। जडेजा और अश्विन ने शुरुआती मुकाबलों में काफी प्रभावित किया है। हैदराबाद में दोनों के हिस्से तीन-तीन विकेट आए थे।

दूसरी ओर, इंग्लिश टीम के लिए चिंता का विषय उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों का न चल पाना है। मौजूदा श्रृंखला के अब तक दो मुकाबलों में उसके बल्लेबाज पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में इंग्लिश टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर श्रृंखला में वापसी करने की होगी।

पीसीए का मैदान तेज गेंदबाजों के मुफीद माना जाता है। इस लिहाज से कप्तान एलिस्टर कुक को अपने तेज गेंदबाजों से यहां अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इंग्लैंड की बल्लेबाजी कुक, केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रॉट और रवि बोपारा के आस-पास रहेगी वहीं स्टिवन फिन, टिम ब्रेस्नन और जेड डर्नबाक तेज गेंदबाजी आक्रमण सम्भालेंगे। अनुभवी ग्रीम स्वान और समित पटेल पर स्पिन का दारोमदार रहेगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here