मुम्बई ।। वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले चौथे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले को जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम अपनी बढ़त मजबूत करना चाहेगी। आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 से आगे है।

मोहाली में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर इस श्रृंखला को अपने नाम कर लिया था। इससे पहले उसने दिल्ली में खेले गए दूसरे मुकाबले में आठ विकेट से विजय हासिल की थी। पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था, जिसे भारत ने 126 रनों से जीता था।

भारतीय टीम की ओर से मौजूदा श्रृंखला में अब तक युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। तीसरे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रेहाने बेशक अपने शतक से चूक गए हों लेकिन वह अपने घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में उसकी भरपाई करना चाहेंगे। रेहाने पहली बार अपने घरेलू मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे।

कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, गौतम गम्भीर, विराट कोहली, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों पर सबकी निगाहे होंगी। मध्यम गति के गेंदबाज उमेश यादव का श्रृंखला से बाहर होना टीम के लिए नुकसानदेह है लेकिन उनकी जगह लेने वाले अभिमन्यु मिथुन भी अपने आप को साबित करने के लिए आतुर होंगे।

भारतीय टीम के पास प्रवीण कुमार, आर.विनय कुमार, वरुण एरॉन और मिथुन जैसे चार तेज गेंदबाजों का विकल्प मौजूद है। स्पिन की जिम्मेदारी एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन और जडेजा के कंधों पर होगी। जडेजा और अश्विन ने शुरुआती मुकाबलों में काफी प्रभावित किया है।

दूसरी ओर, इंग्लिश टीम के लिए चिंता का विषय उसका खराब क्षेत्ररक्षण है। मोहाली में इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों ने रन तो बनाए लेकिन उसके गेंदबाज लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रॉट, रवि बोपारा और हरफनमौला समित पटेल के आस-पास रहेगी वहीं स्टिवन फिन, टिम ब्रेस्नन और जेड डर्नबाक तेज गेंदबाजी आक्रमण सम्भालेंगे।

अनुभवी ग्रीम स्वान और पटेल पर स्पिन का दारोमदार रहेगा। इंग्लिश टीम हाथ से निकल चुकी श्रृंखला में किस प्रकार वापसी करती है यह देखना दिलचस्प होगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here