नई दिल्ली ।। भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन गुरुवार को वेस्टइंडीज को एक पारी और 15 रनों से हरा दिया। इसके साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। वी.वी.एस. लक्ष्मण को मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारतीय टीम ने अपने स्पिनरों के दम पर दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में पांच विकेट से जीत हासिल की थी। तीसरा टेस्ट मैच मुम्बई में खेला जाएगा। यह मैच जीतकर भारतीय टीम मेहमान टीम का सफाया करना चाहेगी। इस मैच के साथ सचिन तेंदुलकर के पास भारत में अपना 100वां शतक पूरा करने का मौका होगा।

बहरहाल, अपने करियर का 36वां शतक लगाने वाले राहुल द्रविड़ (119), 17वां शतक जड़ने वाले वी.वीएस. लक्ष्मण (नाबाद 176) और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (144) के शानदार शतकों की मदद से भारत ने टॉस जीतने के बाद अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 631 (घोषित) रन बनाए थे।

जवाब में खेलते हुए मेहमान टीम अपनी पहली पारी में 153 रन ही बना सकी थी। भारत की ओर से प्रज्ञान ओझा ने चार और उमेश यादव ने तीन विकेट लिए थे। इसके बाद मेहमान टीम फालोऑन खेलने पर मजबूर हुई थी।

फालोऑन खेलते हुए मेहमान टीम ने संघर्षशक्ति का परिचय दिया। डेरेन ब्रावो (136) ने जहां अपने करियर का पहला शतक लगाया वहीं किर्क एडवडर्स (60), एड्रियन बाराथ (62) और कप्तान मार्लन सैमुएल्स (84) अर्धशतक लगाने में सफल रहे।

इसके बावजूद मेहमान टीम 463 रनों पर सिमट गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर 478 रनों की बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम ने एक पारी और 15 रनों के अंतर से जीत हासिल की।

भारत की ओर से दूसरी पारी में उमेश यादव ने चार विकेट लिए जबकि प्रज्ञान ओझा, रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। शर्मा ने पहली पारी में भी दो विकेट प्राप्त किए थे। यादव को इस मैच में कुल छह विकेट मिले। 

ईडन गार्डन्स पर भारत की यह नौ मैचों में कैरेबियाई टीम पर दूसरी जीत है। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल नौ मैच हुए हैं, जिनमें से तीन में कैरेबियाई टीम ने भी जीत हासिल की है जबकि चार मुकाबले बराबरी पर छूटे हैं। 

वेस्टइंडीज ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत तीन विकेट पर 195 रन के आगे की। तीसरे दिन नाबाद लौटे डेरेन ब्रावो और शिवनारायण चंद्रपॉल ने चौथे विकेट के लिए 108 रन जोड़े। चंद्रपॉल 47 रन बनाकर आउट हुए जबकि ब्रावो ने आगे चलकर अपने करियर का पहला शतक पूरा किया।

230 गेंदों पर 16 चौके और चार छक्के लगाने वाले ब्रावो ने चंद्रपॉल की विदाई के बाद सैमुएल्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 132 रन जोड़कर वेस्टइंडीज को मजबूत स्थिति की ओर से जाने का प्रयास किया।

ब्रावो का विकेट 401 रनों के कुल योग पर गिरा। इसके बाद कैरेबियाई बल्लेबाजी पहली पारी की तरह चरमरा गई। इसका फायदा भारतीय गेंदबाजों ने उठाया और 62 रनों के अंतर पर छह विकेट झटककर अपनी टीम की पारी के अंतर से जीत पक्की की।

मैच के बाद धौनी ने कहा, “हमारे गेंदबाजों ने सम्मिलित प्रयास के तहत वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में सस्ते में समेटने का प्रयास किया लेकिन ब्रावो के नेतृत्व में मेहमान टीम ने काफी अच्छी संघर्षशक्ति का परिचय दिया। हमारे लिए पहली पारी काफी अच्छी थी। कुल मिलाकर हम परिणाम से संतुष्ट हैं।”

मेहमान कप्तान सैमी ने कहा कि पहली और दूसरी पारी के स्कोर को मिला दिया जाए तब जाकर उनकी टीम भारत जैसी मजबूत टीम को हराने के बारे में सोच सकती है। सैमी ने कहा कि दूसरी पारी में वह अपनी टीम की संघर्षशक्ति से प्रभावित दिखे। सैमी के मुताबिक वह अपनी टीम से मुम्बई में इसी स्तर के प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here