लंदन ।। भारतीय क्रिकेट टीम के साथ होने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए हैदराबाद पहुंच चुकी इंग्लिश क्रिकेट टीम को शनिवार को किस टीम के साथ अभ्यास मैच खेलना है, इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है।

ब्रिटिश मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लिश टीम को हैदराबाद में दो अभ्यास मैच खेलने हैं और फिर वह 14 अक्टूबर को उप्पल में भारतीय टीम से भिड़ेगी।

इंग्लिश टीम के कार्यकारी कोच रिचर्ड हालसाल ने स्वीकार किया है कि उन्हें अभ्यास मैच के लिए विपक्षी टीम को लेकर अब तक अंधेरे में रखा गया है।

ब्रिटिश मीडिया ने हालसाल के हवाले से लिखा है, “मैं समझ सकता हूं कि हम अभ्यास मैच खेलने के लिए एक विपक्षी टीम की तलाश के लिए संघर्ष कर रहे हैं।”

भारतीय टीम के अधिकांश शीर्ष खिलाड़ी या तो चोटिल हैं या फिर जयपुर में जारी ईरानी ट्रॉफी और चैम्पियंस लीग में व्यस्त हैं। ऐसे में इंग्लिश टीम यह मानकर चल रही है कि अभ्यास मैचों में उसका सामना दोयम दर्जे की किसी टीम से होगा।

इंग्लिश टीम अपने नियमित कोच एंडी फ्लावर तथा बल्लेबाजी कोच ग्राहम गूच के बगैर ही भारत पहुंची है। दोनों कोच एकदिवसीय श्रृंखला के शुरू होने से पहले भारत पहुंचेंगे।

इंग्लिश टीम ने हाल ही में इंग्लैंड में खेली गई पांच मैचों की श्रृंखला में भारत को 3-0 से हराया था लेकिन बीते दो दौरों में भारतीय टीम ने उसे अपनी पिचों पर 5-1 और 5-0 से पराजित किया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here