सिडनी ।। चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को आस्ट्रेलिया पहुंच गई। सिंगापुर के रास्ते सिडनी पहुंचने के बाद टीम ने कुछ समय विश्राम किया और फिर राजधानी कैनबरा के लिए रवाना हो गई, जहां उसे दो अभ्यास मैच खेलने हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसम्बर से मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट श्ऱृंखला खेली, जो 1-1 से बराबर रही। कीवी टीम 26 वर्ष के अंतराल के बाद कंगारू टीम को उसके घर में हराने में सफल रही।

इस महत्वपूर्ण टेस्ट श्रृंखला के लिए टेस्ट टीम के तीन सबसे अनुभवी खिलाड़ी-सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वी.वी.एस. लक्ष्मण सहित कुल सात खिलाड़ी गत बुधवार को ही आस्ट्रेलिया पहुंच गए थे। ये खिलाड़ी यहां के माहौल में खुद को ढालने के लिए निर्धारित कार्यक्रम से पहले ही रवाना हुए थे।

सचिन, द्रविड़ और लक्ष्मण के अलावा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, उमेश यादव, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और युवा स्पिनर प्रज्ञान ओझा गुरुवार को ही मेलबर्न पहुंच चुके थे।

कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सहित बाकी खिलाड़ी सोमवार को रवाना हुए थे। आस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से पहले धौनी ने कहा था, “हमारी टीम आस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने के लिए तैयार है।”

टेस्ट श्रृंखला की समाप्ति के बाद दोनोंे टीमों के बीच दो ट्वेंटी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें एक त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में भी हिस्सा लेगी, जिसमें श्रीलंका तीसरी टीम होगी। टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय टीम दो अभ्यास मैच भी खेलेगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here