हैदराबाद ।। भारतीय क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए हरफनमौला यूसुफ पठान आगामी चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता के जरिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने को तैयार हैं।

यूसुफ चैम्पियंस लीग में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलेंगे। चैम्पियंस लीग का आयोजन 23 सितम्बर, 2011 से होगा।

वेबसाइट ‘स्पोर्टल डॉट को डॉट इन’ ने यूसुफ के हवाले से लिखा है, “चैम्पियंस लीग में मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है। मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। मुझे अपनी क्षमता पर और टीम को मुझ पर विश्वास है। मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करूंगा।”

29 वर्षीय यूसुफ पिछले वर्ष शानदार फॉर्म में थे। पिछले वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय टीम ने 316 रनों का लक्ष्य यूसुफ की शानदार पारी की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया था। यूसुफ ने इस मुकाबले में नाबाद 123 रन बनाए थे।

वेबसाइट के मुताबिक यूसुफ ने कहा, “मैं चैम्पियंस लीग में मिले अधिक से अधिक मौकों को भुनाना चाहता हूं और भारतीय टीम में वापसी करना चाहता हूं। मैं नए सत्र में बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हूं। लम्बे समय बाद इस टूर्नामेंट में खेलने का मुझे मौका मिला है। मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here