नई दिल्ली ।। इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट की बादशाहत गंवा चुकी भारतीय क्रिकेट टीम रविवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में अपनी खोई हुई हुई प्रतिष्ठा को हासिल करने के इरादे से फिरोजशाह कोटला मैदान पर उतरेगी।

इस समय दोनों टीमों के हौंसले बुलंद हैं। एक ओर जहां भारतीय टीम ने हाल में इंग्लैंड को अपने घर में एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला में 5-0 से मात दी है वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश को टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से पराजित किया है।

भारतीय टीम जून में कैरेबियाई दौरे पर गई थी जहां उसने वेस्टइंडीज को टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से मात दी थी। मेहमान टीम की कोशिश उस हार के बदले को चुकता करने की होगी।

इस मैदान पर टेस्ट मैचों में दोनों टीमें अब तक छह बार आमने-सामने हुई हैं जिनमें दो बार वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की है वहीं चार टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में भारत को इस मैदान पर अब भी पहली जीत का इंतजार है।

अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से उनके प्रशंसकों को अधिक उम्मीदे होंगी जो अपने 100वें अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने के करीब हैं। तेंदुलकर 99 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं। ऐसे में खुद तेंदुलकर भी इस उपलब्धि को जल्द से जल्द हासिल करना चाहेंगे।

भारतीय टीम में इस समय अनुभव और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है। अनुभवी सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, और युवराज सिंह की टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड दौरे पर ये सभी खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। इसके अलावा राहुल द्रविड़, वी.वी.एस. लक्ष्मण और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी जैसे अनुभवी बल्लेबाज टीम के साथ हैं।

इशांत शर्मा, उमेश यादव और वरुण एरॉन के रूप में भारतीय टीम के पास तीन मध्यम गति के युवा गेंदबाज मौजूद हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन, प्रज्ञान ओझा और राहुल शर्मा के कंधों पर स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।

दूसरी ओर, बांग्लादेश में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय दौरे पर आई वेस्टइंडीज की टीम अपने विजय अभियान को जारी रखना चाहेगी।

कप्तान डेरेन सैमी को प्रतिभावान बल्लेबाज डेरेन ब्रावो और किर्क एडवर्ड्स से काफी उम्मीदे होंगी जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पारी खेली थी।

इसके अलावा एड्रियान बाराथ, अनुभवी शिवनारायण चंद्रपॉल, मार्लन सैमुएल्स, केरोन पॉवेल और काल्र्टन बग के रूप में वेस्टइंडीज टीम के पास बेहतरीन बल्लेबाजी विकल्प मौजूद है।

तेज गेंदबाजी आक्रमण में फिडेल एडवर्ड्स, रवि रामपॉल और केमर रोच जैसे तीन विश्व स्तरीय गेंदबाज मौजूद हैं वहीं स्पिन के रूप में देवेंद्र बीशु और शेन शिलिंगफोर्ड के रूप में दो विकल्प मौजूद हैं जो शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here