नई दिल्ली ।। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि आस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टेस्ट श्रृंखला के दौरान भारतीय टीम को अपने सबसे सफल ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की कमी खलेगी। हरभजन खराब फार्म के कारण टीम से बाहर हैं। शीर्ष स्तर पर हरभजन की नाकामी के कारण युवा स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और प्रज्ञान ओझा को आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जानी है।

भज्जी को टीम से हटाए जाने के बारे में पूछे जाने पर गिलक्रिस्ट ने कहा, “भज्जी महान प्रतिस्पर्धी हैं। हालात के साथ लड़ने की उनकी काबिलियत वंदनीय है। वह इस लिहाज से काफी हद तक आस्ट्रेलियाई लगते हैं। एक खिलाड़ी का चयन प्रदर्शन के आधार पर होता है लेकिन भारतीय टीम को निश्चित तौर पर हरभजन की कमी खलेगी।”

गिलक्रिस्ट मानते हैं कि आगामी श्रृंखला में दोनों टीमों के नए गेंदबाज अहम भूमिका अदा करेंगे। गिलक्रिस्ट ने कहा, “आगामी श्रृंखला को लेकर किसी प्रकार की अटकलें नहीं लगाई जा सकतीं। दोनों टीमें काबिलियत के आधार पर बराबर हैं। दोनों के मजबूत पक्ष हैं और दोनोंे अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान हैं।”

“जिस टीम के गेंदबाज सबसे पहले सफलता हासिल करेंगे, उसका पलड़ा भारी हो सकता है।” भारत के पास वरुण एरॉन, उमेश यादव और अभिमन्यु मिथुन जैसे गैर अनुभवी गेंदबाज हैं जबकि आस्ट्रेलियाई टीम भी कई सीनियर गेंदबाजों के टीम में न होने के कारण बदलाव के दौर से गुजर रही है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here