मीरपुर ।। लेग स्पिन गेंदबाज देवेंद्र बीशु की दूसरी पारी में (90/5) शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन बुधवार को बांग्लादेश को 229 रनों से हरा दिया। इस प्रकार वेस्टइंडीज की टीम ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-0 से अपने नाम कर ली। किर्क एडवर्डस को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया जबकि शाकिब अल हसन ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुने गए।

508 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की दूसरी पारी 278 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में तमीम इकबाल ने सर्वाधिक 83 रन बनाए वहीं कप्तान मुशफिकुर रहीम ने 69 रनों का योगदान दिया जबकि पूर्व कप्तान शाकिब 55 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश की पहली पारी 231 रनों पर सिमट गई थी। चटगांव में खेला गया श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।

बांग्लादेश की ओर से अंतिम दिन की शुरुआत कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज तमीम (82) और मुशफिकुर रहीम (33) ने की। चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर बांग्लादेश ने तीन विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे।

तमीम अपने कल की रन संख्या में एक रन जोड़कर 83 रन के निजी योग पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान आठ चौके और एक छक्का लगाया।

तमीम के आउट होने बाद मुशफिकुर ने शाकिब के साथ मिलकर पारी को सम्भालने की कोशिश की। इन दोनों बल्लेबाजों ने सम्भलकर खेलते हुए पांचवें विकेट के लिए 88 रन जोड़े।

इसके बाद रुबेल हुसैन सात रन बनाकर आउट हुए जबकि नईम इस्लाम और नासिर हुसैन ने तीन-तीन रन बनाए। सुहरावादी शुवो खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे जबकि शहादत हुसैन एक रन पर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की ओर से दूसरी पारी में सैमी ने दो विकेट चटकाए जबकि फिडेल एडवर्ड्स, केमर रोच और मार्लन सैमुएल्स के खाते में एक-एक विकेट गया। बीशु ने पहली पारी में तीन विकेट चटकाए थे।

इससे पहले, वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में प्रतिभावान बल्लेबाज डेरेन ब्रावो (195) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 387 रन पर घोषित की थी। पहली पारी में उसे 124 रनों की बढ़त हासिल थी। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में किर्क के 121 रनों की बदौलत 355 रन बनाए थे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here