कोलम्बो ।। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को कहा कि सचिन तेंदुलकर के सुझाव के आधार पर उसका एकदिवसीय क्रिकेट के फॉरमेट में बदलाव करने का कोई इरादा नहीं है।

 तेंदुलकर ने एक पत्र के माध्यम से आईसीसी के सामने एक एकदिवसीय मैच को 25-25 ओवरों की चार पारियों में तब्दील करने का प्रस्ताव रखा था। तेंदुलकर ने ऐसा इस फॉरमेट को लोकप्रिय बनाने और टॉस जीतने वाली टीम को मिलने वाले फायदे को संतुलित करने के लिहाज से किया था।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोगार्ट ने कहा कि उन्होंने 50 ओवर के मैच के भविष्य को लेकर तेंदुलकर के साथ सलाह किया है।

लोगार्ट ने कहा, “मैंने काफी पहले 50 ओवर क्रिकेट को लेकर तेंदुलकर की राय जाननी चाही थी। मैं उनसे विश्व कप के दौरान मिला था। तेंदुलकर ने इस बारे में मुझे लिखित सुझाव दिया था।”

“इस सुझाव पर हमने क्रिकेट समिति की बैठक में चर्चा की थी। समित ने इस सुझाव पर विचार किया था लेकिन फिलहाल हमारे लिए इस सुझाव को अमल में लाने का कोई इरादा नहीं है।”

लोगार्ट ने कहा कि 50 ओवर क्रिकेट काफी अच्छी स्थिति में है, लिहाजा इसके फारमेट को बदलना ठीक नहीं होगा।

लोगार्ट ने कहा, “क्रिकेट समिति का मत था कि एकदिवसीय क्रिकेट काफी अच्छी स्थिति में है। इसमें किसी तरह का बदलाव स्वीकार्य नहीं होगा। हम जानते हैं कि इस फॉरमेट में पहले ही दो बदलाव किए गए हैं, लिहाजा अब और बदलाव की सम्भावना नहीं।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here