कटक ।। हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (314) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत सौराष्ट्र की टीम ने बाराबती स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी इलीट ग्रुप ‘ए’ मुकाबले के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 545 रन बनाए।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ओडिशा की टीम ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 51 रन बना लिए थे। विकास पती 34 रन पर नाबाद हैं जबकि नटराज बहेरा 17 रन पर नाबाद लौटे। ओडिशा की टीम सौराष्ट्र टीम द्वारा पहली पारी में बनाए गए कुल रन संख्या से अब भी 494 रन पीछे है जबकि उसके 10 विकेट सुरक्षित हैं।

इससे पहले, सौराष्ट्र की ओर से दूसरे दिन के खेल की शुरुआत कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज जडेजा (141) और प्रतीक मेहता (21) ने की। सौराष्ट्र की टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक पांच विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए थे।

जडेजा और मेहता ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत सम्भलकर की। इन दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। मेहता 39 रन बनाकर आउट हुए।

सौराष्ट्र की ओर से संदीप मनियार ने 16 रन बनाए वहीं कमलेश मकवाना ने 11 रनों का योगदान दिया। सिद्धार्थ त्रिवेदी छह रन बनाकर आउट हुए जबकि जयदेव उनादकत छह रन पर नाबाद लौटे। जडेजा ने अपनी बेहतरीन पारी के दौरान 375 गेंदों का सामना किया जिनमें 29 चौके और नौ छक्के लगाए।

ओडिशा की ओर से मैच में वसंत मोहंती ने कुल चार विकेट झटके जबकि जयंत और दीपक बेहरा के खाते में दो-दो विकेट गया वहीं विप्लब सामंत्री को एक विकेट मिला।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here