कटक ।। भारत और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीमों के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय श्रंखला का पहला मुकाबला मंगलवार को बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट श्रंखला जीतने के अब भारतीय टीम का प्रयास एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को अपने खिलाफ जीत की हैट्रिक बनाने से रोकना होगा। भारतीय टीम ने जब जून में वेस्टइंडीज का दौरा किया था, तब मेजबान टीम ने उसे पांच मैचों की श्रृंखला के अंतिम दो मुकाबलों में हराया था। 13 जून को नार्थ साउंड में वेस्टइंडीज ने जहां 103 रनों से जीत हासिल की थी वहीं किंग्सटन में उसे सात विकेट से जीत मिली थी।

भारत ने यह श्रृंखला 3-2 से जीता था। सुरेश रैना की कप्तानी में वेस्टइंडीज गई भारतीय टीम ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले मैच में चार विकेट से और दूसरे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद उसने नार्थ साउंड में खेला गया तीसरा मैच तीन विकेट से जीता था।

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी लगातार चौथी श्रृंखला जीतने का प्रयास करेगी। उसने 2011 में वेस्टइंडीज में 3-2 से जीत हासिल की थी जबकि 2009 में उसने चार मैचों की श्रृंखला में कैरेबियाई टीम को 2-1 से हराया था। इसके अलावा 2006-07 सत्र में उसने वेस्टइंडीज को अपने घर में चार मैचों की श्रृंखला में 3-1 से पराजित किया था।

जहां तक बाराबाती स्टेडियम की बात है तो यहां भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने वेस्टइंडीज के साथ इस मैदान पर अब तक दो मैच खेले हैं, जिनमें उसकी जीत हुई है। कैरेबियाई टीम के साथ भारत की इस मैदान पर अंतिम भिड़ंत 2007 में हुई थी। भारत ने वह मैच 20 रनों से जीता था। इससे पहले दोनों टीमें 1994 में यहां भिड़ी थीं, जिसमें भारत आठ विकेट से विजयी रहा था।

इस स्टेडियम में भारतीय टीम ने कुल 14 मैच खेले हैं, जिनमें से नौ में उसकी जीत हुई है। यहां भारत ने बीते तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है।

इस मैदान पर भारतीय टीम को न्यूजीलैंड, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया के हाथों जहां एक-एक बार हार मिली है वहीं इंग्लैंड ने भारत को यहां दो बार हराया है। 1996 में आस्ट्रेलिया के साथ खेला गया एक मैच रद्द कर दिया गया था।

भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपने अंतिम तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है। 2007 में वेस्टइंडीज को हराने के बाद भारत ने 2008 में इंग्लैंड को छह विकेट से पराजित किया था। यह मैच 26 नवम्बर को खेला गया था।

इसी मैच के दिन मुम्बई पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इस हमले से घबराई इंग्लिश टीम ने टेस्ट श्रृंखला अधूरी छोड़कर तत्काल भारत छोड़ने का फैसला किया था। बाद में हालांकि उसने दोबारा आकर टेस्ट श्रृंखला खेली थी।

अंतिम बार इस मैदान पर 2009 में भारत और श्रीलंका की भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया था। उस मैच में सचिन तेंदुलकर 96 रनों पर नाबाद रहे थे। गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिए थे।

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here