हैदराबाद ।। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज केविन भले ही चोट के कारण समय-समय पर टीम से बाहर रहे हों लेकिन इसके बावजूद वह 2015 विश्व कप में खेलने की इच्छा रखते हैं।

भारतीय टीम के साथ खेली जाने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम में वापसी करने वाले पीटरसन को भारत के साथ ही खेली गई एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम से बाहर रखा गया था।

पीटरसन मानते हैं कि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में 2015 में खेले जाने वाले विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहना होगा। पीटरसन का एकदिवसीय मैचों में प्रदर्शन औसत रहा है, यही कारण है कि नवम्बर 2008 के बाद वह अब तक कोई शतक नहीं लगा सके हैं।

वेबसाइट ‘क्रिक इंफो’ ने पीटरसन के हवाले से लिखा है, “मैं नहीं जानता कि मुझे आपको कितनी बार यह बताना होगा कि आप मेरे करियर के बारे में सवाल करना बंद कर दें। मैं 2015 विश्व कप तक खेलना जारी रखना चाहता हूं।”

“कोई भी खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में अपने स्थान की गारंटी नहीं लेता लेकिन मैं मानता हूं कि लगातार अच्छा खेलते रहने के बाद मेरा अगले विश्व कप में खेलने की इच्छा पूरी हो सकती है।”

पीटरसन मानते हैं कि समय-समय पर क्रिकेट से ब्रेक लेना अच्छा रहता है क्योंकि लगातार खेलते रहने से अभ्यास सत्र भी उबाऊ लगने लगता है। पीटरसन ने कहा, “मैं पूरी तरह ब्रेक लेना चाहता था। मैंने हाल ही में बिना चोट के पहला ब्रेक लिया है। यह जरूरी है क्योंकि इससे आप तरोताजा होकर लौटते हैं।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here