बेंगलुरू ।। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-बी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को नौ विकेट से पराजित कर दिया। इस तरह नाइट राइडर्स ने दो हार के बाद पहली जीत दर्ज की है। जैक्स कैलिस को नाबाद 64 रन बनाने के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। उसकी ओर से कप्तान डेनियल विटोरी ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। विटोरी ने 23 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके तथा दो छक्का लगाया।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने 17.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए। नाइट राइडर्स की ओर से जैक्स कैलिस ने नाबाद 64 और गौतम गम्भीर ने नाबाद 55 रन बनाए।

कैलिस ने 47 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि गम्भीर ने 31 गेंदों में तीन चौका और चार छक्के लगाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 109 रनों की साझेदारी हुई।

नाइट राइडर्स का एकमात्र विकेट ब्राड हैडिन के रूप में आठवें ओवर में गिरा। उन्होंने 27 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 42 रन बनाए। विटोरी की गेंद पर वह विराट कोहली को कैच थमा बैठे।

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। क्रिस गेल ने 25, राजू भटकल ने 25, सौरव तिवारी ने 19 तिलकरत्ने दिलशान ने 18 और मयंक अग्रवाल ने 13 रन बनाए। विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल सके।

रॉयल चैलेंजर्स ने 91 रनों पर छह अहम बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे लेकिन सातवें विकेट के लिए विटोरी ने भटकल के साथ मिलकर 61 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।

कोलकाता की ओर से इकबाल अब्दुल्ला, जयदेव उनादकट और ब्रेट ली ने दो-दो विकेट लिए जबकि जैक्स कालिस, यूसुफ पठान और रजत भाटिया के खाते में एक-एक विकेट गया।

नाइट राइडर्स टीम इस जीत के साथ हार की हैट्रिक से बच गई। नाइट राइडर्स को पहले मुकाबले में इंग्लिश काउंटी क्लब समरसेट ने पांच विकेट से हराया था। दूसरे मुकाबले में उसे साउथ आस्ट्रेलिया रेडबैक्स टीम ने 19 रनों से मात दी थी।

चैलेंजर्स को उसके पहले मुकाबले में वॉरियर्स टीम ने तीन विकेट से शिकस्त दी थी।

सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमों को बाकी के मुकाबलों में बेहतर नेट रन रेट के साथ जीत हासिल करनी होगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here