कोलकाता ।। भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज वी.वी.एस. लक्ष्मण ने अपने बल्ले की अनापेक्षित सी खामोशी तोड़ते हुए 15 महीने के अंतराल के बाद पहला शतक लगाया। लक्ष्मण ने गार्डन्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 176 रनों की नाबाद पारी खेली। यह उनके करियर का 17वां और इस सत्र का पहला शतक है। इस नाबाद पारी से पहले लक्ष्मण ने अगस्त, 2010 में कोलम्बो में श्रीलंका के खिलाफ 103 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

अगस्त 2010 से लेकर नवम्बर 2011 के बीच लक्ष्मण ने 17 टेस्ट खेले लेकिन अपने 17वें टेस्ट शतक के लिए इंतजार करना पड़ा। इस दौरान लक्ष्मण ने हालांकि 10 अर्धशतक लगाए। इसमें 91 और 96 रनों की दो ऐसी पारियां हैं, जिनके दौरान लक्ष्मण शतक के बिल्कुल करीब पहुंच कर चूक गए थे।

लक्ष्मण भले ही अगस्त 2010 से अब तक एक शतक लगा सके हैं लेकिन इसके बावजूद उनके बल्ले की चमक बरकरार रही क्योंकि इस दौरान उन्होंने कई अहम पारियां खेलीं। इनमें नई दिल्ली में 58 रनों की नाबाद पारी, नॉटिंघम और लार्ड्स में क्रमश: 54 और 56 रनों की पारियां शामिल हैं।

वर्ष 2011 में लक्ष्मण ने अपनी उपयोगी पारियों की मदद से कई मौकों पर भारतीय टीम की नैया पार लगाई है। वह इस वर्ष 10 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में चार बार नाबाद रहते हुए 47.13 के औसत से कुल 707 रन बना चुके हैं। इसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here