कोलकाता ।। ईडन गार्डन्स मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 176 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले कलात्मक बल्लेबाज वी.वी.एस. लक्ष्मण ने कहा है कि भारतीय टीम अब मुम्बई में मेहमानों का सफाया करने के इरादे के साथ खेलेगी।

लक्ष्मण ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा, “ईडन मुझे हमेशा से पसंद रहा है। यह मेरे लिए क्रिकेट का सबसे खास स्थान है। हम यही उम्मीद करते हुए मुम्बई जा रहे हैं कि यह श्रृंखला 3-0 से हमारे पक्ष में रहेगी। हम इसी लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेंगे।”

ईडन की विकेट के बारे में लक्ष्मण ने कहा कि चौथे दिन विकेट थोड़ी धीमी और सपाट हो गई थी लेकिन कुल मिलाकर यह एक सटीक टेस्ट विकेट थी। लक्ष्मण ने कहा, “हमारे युवा गेंदबाजों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। यह देखना काफी सुखद रहा।”

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन गुरुवार को वेस्टइंडीज को एक पारी और 15 रनों से हरा दिया। इसके साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला पर 2-0 से कब्जा कर लिया। 

भारतीय टीम ने अपने स्पिनरों के दम पर दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में पांच विकेट से जीत हासिल की थी। तीसरा टेस्ट मैच मुम्बई में खेला जाएगा। 

यह मैच जीतकर भारतीय टीम मेहमान टीम का सफाया करना चाहेगी। इस मैच के साथ सचिन तेंदुलकर के पास भारत में अपना 100वां शतक पूरा करने का मौका होगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here