मेलबर्न ।। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ब्रेट ली का कहना है कि मैच फिक्सिंग केवल उप-महाद्वीप तक सीमित नहीं है बल्कि ऐसी घटना दुनिया (जहां क्रिकेट खेली जाती है) के किसी भी हिस्से में हो सकती है।

‘आस्ट्रेलियन प्रेस’ ने ली के हवाले से लिखा है, “मैं सार्वजनिक रूप से कहना चाहूंगा कि यह केवल उपमहाद्वीप तक सीमित नहीं है। मैं नहीं चाहता कि इस मामले में केवल पाकिस्तान और भारत पर ध्यान दिया जाए और लोग यह सोचे की ऐसा केवल उपमहाद्वीप की वजह से हुआ है।”

ली का कहना है कि उन्होंने अपने करियर के दौरान जिन खिलाड़ियों के साथ अब तक खेला है, उन खिलाड़ियों की गतिविधियां उन्हें कभी भी संदेहास्पद नहीं लगी।

ली ने कहा, “यह हर दिन हो सकता है और यह केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मुझे अपने खेल के दौरान किसी भी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी का व्यवहार संदेहास्पद नहीं लगा।”

ली ने अपनी आत्मकथा ‘माई लाइफ’ में एक घटना का जिक्र किया है कि वर्ष 2009 एशेज श्रृंखला में एक व्यक्ति ने उनसे सम्पर्क किया था जिसके सट्टेबाजों से सम्पर्क हो सकते थे।

ली ने अपनी आत्मकथा में लिखा है, “हम एक होटल के बार में थे। एक व्यक्ति आया और उसने हमारे लिए ड्रिंक खरीदने की पेशकश की। मुझे अच्छा नहीं लगा और मैंने टीम प्रबंधक को इस बारे में बताया। उसके बाद मेरे साथ इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई।”

उल्लेखनीय है कि हाल में लंदन की एक अदालत ने पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को स्पॉट-फिक्सिंग करने का दोषी करार दिया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here