दुबई ।। श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने ने एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लिए हैं। इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह विश्व के नौवें और श्रीलंका के दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले श्रीलंका की ओर से सनत जयसूर्या 445 एकदिवसीय मैचों में 13430 रन बना चुके हैं। जयवर्धने ने 355 मैचों में 10004 रन बनाए हैं। इसमें 15 शतक और 61 अर्धशतक शामिल है।

एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक रनों का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने सबसे अधिक 453 मैच खेलते हुए अब तक 18111 रन बनाए हैं। आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 13666 दूसरे क्रम पर हैं।

सचिन के नाम सबसे अधिक 48 शतक हैं। सचिन, पोंटिंग और जयसूर्या 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हैं जबकि पाकिस्तान के इंजमाम उल हक (11739), दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (11372) और भारत के सौरव गांगुली (11363) का नाम इसके बाद आता है।

भारत के धुरंधर बल्लेबाज राहुल दरविड़ (10889), वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (10405) और जयवर्धने 10 हजारी क्लब में शामिल हैं। श्रीलंका की ओर से कुमार संगकारा तीसरे सबसे सफल एकदिवसीय बल्लेबाज हैं। वह अब तक 9595 रन बना चुके हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here