कोलकाता ।। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को व्यस्त सरकारी कामकाज से फुर्सत निकालकर ईडन गार्डन्स स्टेडियम पहुंचीं और भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच जीतने की बधाई दी। इस दौरान ममता ने कुछ समय मैदान में सचिन तेंदुलकर और उनके साथियों के साथ बिताया। ममता वेस्टइंडीज पर भारत की पारी की जीत से कुछ समय पहले स्टेडियम में पहुंची थीं। भारतीय टीम की जीत के बाद ममता ने पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होकर वी.वी.एस. लक्ष्मण को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा।

ट्रेडमार्क सफेद सूती साड़ी और हवाई चप्पल पहने ममता के साथ बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और संयुक्त सचिव विश्वरूप डे भी थे।

मुख्यमंत्री को मैदान में देखकर खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से बाहर आ गए और उनके साथ हाथ मिलाया।

इस क्रम में तेंदुलकर सबसे पीछे खड़े थे। तेंदुलकर ने ममता के सम्मान में अपनी टोपी उतार दी।

डे का कहना है कि ममता ने खुद आगे बढ़कर तेंदुलकर से कहा, “मैं जानती हूं कि आपने ईडन में अपना 100वां शतक क्यों नहीं पूरा किया। आपने इसे अपने गृहनगर मुम्बई के लिए बचा रखा है।”

इस पर तेंदुलकर मुस्कुरा दिए।

इसके बाद ममता ने धौनी की ओर रुख किया और कहा कि आप मेरे राज्य में आए हैं। यह जीत जितनी मेरी है, उतनी ही आपकी है।

ममता ने खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाया। इस दौरान पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने ममता को पोडियम पर आने का निमंत्रण दिया लेकिन उन्होंने कैरेबियाई खिलाड़ियों से मिलने का बहाना बनाकर इस निवेदन को टाल दिया।

इसके बाद ममता कैरेबियाई खिलाड़ियों से मिलीं। पुरस्कार वितरण समारोह समाप्त होने के बाद ममता ने धौनी के साथ मैदान छोड़ते वक्त फोटोग्राफरों को ‘वी’ संकेत दिखाया और धौनी के साथ खड़े होकर फोटो भी खिंचवाया।

डे ने बताया कि इसके बाद ममता क्लब हाउस चली गईं और फिर राज्य सचिवालय रायटर्स बिल्डिंग के लिए रवाना हो गईं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here