मुंबई ।। सचिन तेंदुलकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ सौवें शतक से एक बार फिर चूक गये हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 100वें शतक से सिर्फ 6 रन से पीछे रहकर 94 रन पर आउट हो गये।

सचिन को रामपाल ने 94 रन के योग पर कैच आउट करा भारत को सबसे बड़ा झटका दिया है। सचिन एकदिवसीय क्रिकेट में 48 और टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगा चुके हैं।

सचिन एक बार फिर नर्वस नाइंटी का शिकार हो गए। भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए हैं। सचिन के 100वें शतक को लेकर पूरे भारत में उत्साह था। वहीं मुंबई में सचिन के शतक की उम्मीद में चौथे दिन भीड़ उमड़ पड़ी थी।

गुरुवार को सचिन जब बल्लेबाजी करने आए तो पूरे वानखेड़े स्टेडियम में लोगों ने सचिन सचिन के नारे लगाए गए। सचिन ने सूझ-बूझ से बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। सचिन ने 88 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया था।

राहुल द्रविड़ (82) अर्द्धशतकीय पारी के दौरान 21वां रन बनाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए, उनसे आगे सचिन हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here