दुबई ।। श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच मर्वन अटापट्टू ने पाकिस्तानी टीम और उसके कप्तान मिस्बाह उल हक की जमकर प्रशंसा की है। अटापट्टू ने वर्तमान पाकिस्तानी टीम को सर्वश्रेष्ठ बताया है और मिस्बाह की श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुना रणातुंगा से तुलना की है। पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को आठ विकेट से पराजित किया था। इससे पहले, तीन टेस्ट मैचों की श्रृखंला पाकिस्तान ने 1-0 से अपने नाम की थी।

समाचार पत्र ‘द न्यूज’ ने अटापट्टू के हवाले से लिखा है, “पाकिस्तानी टीम तरोताजा दिख रही है। यह एक अच्छी टीम है। उनकी टीम में कई हरफनमौला खिलाड़ी हैं और उनके पास अधिक विकल्प है। मैंने पहले और हाल के दिनों में भी पाकिस्तानी टीम को देखा है और उनके खिलाफ खेला भी है लेकिन यह टीम उनमें से सर्वश्रेष्ठ है।”

श्रीलंकाई टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज अटापट्टू ने 90 टेस्ट मैच और 268 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने मिस्बाह की प्रशंसा करते हुए कहा, “मिस्बाह शांत व्यक्ति हैं। वह मैच के दौरान चीजों को सही तरीके से प्रयोग करते हैं। वह राणातुंगा की तरह हैं जो लक्ष्य को हासिल किए जाने तक धैर्य के साथ इंतजार करते हैं।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here