दुबई ।। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने श्रीलंका के साथ बुधवार से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में क्षेत्ररक्षण में सुधार के लिए कड़ी मेहनत करने का आश्वासन देते हुए बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान के पास अच्छा मौका था लेकिन उसके क्षेत्ररक्षकों ने श्रीलंका की दूसरी पारी में खराब क्षेत्ररक्षण की और विपक्षी टीम के पांच-छह कैच टपकाए जिसके बाद श्रीलंका की टीम इस मुकाबले को ड्रॉ कराने में सफल रही। मिस्बाह ने उम्मीद जताई है कि उनके खिलाड़ी क्षेत्ररक्षण में कमियों को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

समाचार पत्र ‘द न्यूज’ ने मिस्बाह के हवाले से लिखा है, “जिस प्रकार अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए आत्मविश्वास की जरूरत होती है ठीक उसी प्रकार स्लिप में क्षेत्ररक्षण के लिए आत्मविश्वास चाहिए। हमने वास्तव में इस क्षेत्र में अच्छा अभ्यास किया है। हमने पहले टेस्ट मैच में किस प्रकार का क्षेत्ररक्षण किया उसे भूलना चाहते हैं और दूसरे टेस्ट मैच में जीतने के इरादे से उतरना चाहते हैं।” उल्लेखनीय है कि सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने स्लिप में तीन कैच टपकाए थे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here