पर्थ ।। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मध्यम गति के गेंदबाज मिशेल जानसन दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली आगामी एकदिवसीय और टेस्ट श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं।

जानसन ने शुक्रवार को घरेलू चार दिवसीय शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता के दूसरे मैच की दूसरी पारी में वेस्टर्न आस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए तस्मानिया टीम के खिलाफ पांच विकेट झटकने में सफलता पाई। पहली पारी में उन्होंने एक विकेट चटकाए थे। जानसन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टर्न आस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 25 रनों से जीता।

इस मुकाबले में जानसन के लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि वह इस दौरान शानदार लय में दिखे। हाल में श्रीलंका दौरे पर वह अपनी गेंदबाजी के साथ न्याय नहीं कर पाए थे।

जानसन ने जीत के बाद संवाददाताओं से कहा, “शेफील्ड शील्ड प्रतियोगता में मैंने जिस लय में गेंदबाजी की उससे मैं खुश हूं। मुझे गेंदबाजी में स्विंग मिल रही थी। दक्षिण अफ्रीका का विकेट सम्भवत: वाका विकेट के समान है। वहां का विकेट मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाज के अनुकूल है। मैं इस समय आत्मविश्वास से लबरेज हूं।”

उल्लेखनीय है कि खराब फॉर्म की वजह से जानसन को दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए ट्वेंटी-20 टीम से बाहर कर दिया गया था जबकि तीन एकदिवसीय मैच और दो टेस्ट मैच के लिए उन्हें टीम में जगह दी गई है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here