इस्लामाबाद ।। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज सीने में गांठ की सर्जरी कराने के लिए राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 चैम्पियनशिप से बाहर हो गए हैं।

हाल में जिम्बाब्वे दौरे पर प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले हफीज के सीने में गांठ है जिसकी सर्जरी कराने की जरूरत है। सर्जरी के बाद उन्हें स्वास्थ्य लाभ लेना होगा।

वेबसाइट ‘ईएसपीएन क्रिक इंफो डॉट कॉम’ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रवक्ता के हवाले से लिखा है, “यह एक मामूली ऑपरेशन है। कोई गम्भीर बात नहीं है। उन्होंने (हफीज) ट्वेंटी-20 चैम्पियनशिप में एहतियात के तौर पर नहीं खेलने का फैसला किया है। श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली श्रृंखला (पहला टेस्ट मैच 18 अक्टूबर से खेला जाएगा) में बहुत कम समय बचा हुआ है। इसके बाद बांग्लादेश और इंग्लैंड के साथ श्रृंखला खेलनी है इसलिए ऑपरेशन कराने का यह सही समय है।”

उल्लेखनीय है कि जिम्बाब्वे दौरे पर हफीज बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल रहे थे। उन्होंने इस दौरे पर 467 रन बनाने के अलावा 13 विकेट भी झटकने में सफलता पाई थी। वह इस दौरे में चार बार ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुने गए थे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here