कराची ।। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मोहसिन खान को बांग्लादेश के साथ खेली जाने वाली आगामी श्रृंखला के लिए बतौर अंतरिम कोच राष्ट्रीय टीम के साथ बरकरार रखा है। पीसीबी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि बांग्लादेश के साथ 26 नवम्बर से 22 दिसम्बर तक खेली जाने वाली श्रृंखला के लिए मोहसिन टीम के साथ अंतरिम कोच के रूप में बने रहेंगे।

समाचार पत्र ‘द न्यूज’ ने पीसीबी के हवाले से लिखा है, “पाकिस्तानी टीम बांग्लादेशी दौरे पर 26 नवम्बर से 22 दिसम्बर, 2011 के बीच टेस्ट, एकदिवसीय श्रृंखला और ट्वेंटी-20 मैच खेलेगी। अब तक पूर्णकालिक कोच की नियुक्ति नहीं हुई है इसलिए मोहसिन बांग्लादेश के साथ खेली जाने वाली श्रृंखला में टीम के साथ बतौर अंतरिम कोच बने रहेंगे।”

उल्लेखनीय है कि हाल में वकार यूनिस के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद मोहसिन को पाकिस्तानी टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया था। वकार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। मोहसिन को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में श्रीलंका के साथ खेली जा रही श्रृंखला के लिए अंतरिम कोच बनाया गया था। पाकिस्तानी टीम ने इस दौरान श्रीलंका से टेस्ट श्रृंखला 1-0 से जीती थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here