अबू धाबी ।। पाकिस्तान के अंतरिम कोच मोहसिन खान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के ड्रॉ होने की वजह अपनी टीम के खराब क्षेत्ररक्षण को बताया है।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शहर अबू धाबी में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इस टेस्ट मैच में पाकिस्तानी क्षेत्ररक्षकों ने श्रीलंका की दूसरी पारी में छह कैच टपकाए जिनमें दोहरा शतक लगाने वाले कुमार संगकारा और शतक लगाने वाले प्रसन्ना जयवर्धने के कैच भी शामिल थे।

वेबसाइट ‘पाकपैशन डॉट नेट’ ने मोहसिन के हवाले से लिखा है, “पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन तक हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बेहतर थे लेकिन अंत में हमारी क्षेत्ररक्षण हमें ले डूबी। हमने कई कैच उस समय टपकाए जब मैच का रुख मोड़ा जा सकता था। हमें कैच टपकाने का खामियाजा भुगतना पड़ा।”

उल्लेखनीय है कि सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने स्लिप में तीन कैच टपकाए थे। वेबसाइट के मुताबिक मोहसिन ने कहा, “हमारे पास पांच से छह खिलाड़ी ऐसे हैं जो स्लिप में खड़े हो सकते हैं लेकिन इनमें से कई खिलाड़ी इस समय अंगुली में मामूली चोट की समस्या से जूझ रहे हैं जो लम्बे समय तक स्लिप में खड़े नहीं हो सकते।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here