चटगांव ।। तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के अंतिम मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 61 रन पर समेटकर शानदार जीत दर्ज करने वाले बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम का कहना है कि इस मुकाबले में परिस्थितियां उनके अनुकूल थीं।

बांग्लादेश ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में मंगलवार को वेस्टइंडीज की टीम को 22 ओवर में 61 रन पर ढेर कर दिया था। एकदिवसीय क्रिकेट में कैरेबियाई टीम का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर था।

जीत के बाद मुशफिकुर ने संवाददाताओं से कहा, “यहां की विकेट हमेशा से तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनरों को भी मदद करने वाली रही है। आज के विकेट में कोई बदलाव नहीं था। इस मुकाबले में हमारे स्पिन गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी की।”

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश ने इस मुकाबले को आठ विकेट से अपने नाम किया था। मुशफिकुर ने कहा, “पिछले तीन मुकाबलों में हम शुरुआती सफलता हासिल करने में असफल रहे थे। हमारे लिए अपने घर में अच्छी टीम के खिलाफ शुरुआती विकेट झटकना महत्वपूर्ण था। आज के मैच में विपक्षी टीम का जल्दी विकेट हासिल करना हमारे लिए फायदेमंद रहा। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए।”

उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज ने एकदिवसीय श्रृंखला में बांग्लादेश को 2-1 से हराया था जबकि ट्वेंटी-20 मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश ने जीत दर्ज की थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here