सेंट जोंस (एंटीगा) ।। बांग्लादेश-‘ए’ क्रिकेट टीम के साथ शनिवार से खेली जाने वाली घरेलू श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज-‘ए’ टीम में ऑफ स्पिनर सुनील नरीन को शामिल किया गया है।

इस श्रृंखला के लिए चुनी गई 13 सदस्यीय वेस्टइंडीज-‘ए’ टीम की कमान हरफनमौला ड्वेन ब्रावो के हाथों में दी गई है।

वेस्टइंडीज की टीम में सात खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव प्राप्त है जबकि पांच खिलाड़ी वेस्टइंडीज हाई परफॉर्मेस सेंटर के हैं।

23 वर्षीय नरीन ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो की ओर से अब तक दो प्रथमश्रेणी मैच खेले हैं लेकिन घरेलू स्तर पर सीमित ओवरों के खेल में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं।

हाल में सम्पन्न क्षेत्रीय सुपर50 टूर्नामेंट में नरीन को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया, जिसमें उन्हें कर्टली एम्ब्रोज ट्रॉफी दी गई।

नरीन ने इस दौरान पांच मैचों में 15 विकेट झटके थे जिनमें लीवार्ड आईलैंड टीम के खिलाफ उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ (48/6) प्रदर्शन भी शामिल है।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने भारत में आयोजित चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में नरीन ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने त्रिनिदाद एवं टोबैगो टीम के लिए 10 विकेट झटके थे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here