लंदन ।। स्पॉट-फिक्सिंग मामले में गुरुवार को लंदन की साउथवार्क क्राउन अदालत ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट को 30 महीने, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को एक साल और मोहम्मद आमिर को छह माह जेल की सजा सुनाई। इस मामले में कथित सट्टेबाज मजहर मजीद को 32 महीने जेल की सजा सुनाई गई है।

तीनों खिलाड़ियों और मजीद के बारे में एक नजर :-

सलमान बट्ट – पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज रहे हैं बट्ट। बट्ट को जुलाई, 2010 में टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई। 26 वर्षीय बट्ट को पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के उत्तराधिकारी के रूप में चुना गया था।

वर्ष 2010 में आस्ट्रेलिया के साथ खेली गई दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में हार झेलने के बाद अफरीदी ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था।

बाएं हाथ के बल्लेबाज बट्ट ने वर्ष 2003 में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था लेकिन वर्ष 2007 में उन्होंने टीम में अपनी नियमित रूप से जगह बनाई।

बट्ट ने 30 टेस्ट मैचों में 30.43 की औसत से रन बनाए हैं। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 2,725 रन दर्ज हैं जिनमें आठ शतक शामिल है।

मोहम्मद आसिफ – दाएं हाथ के इस मध्यम गति के गेंदबाज का विवादों से गहरा नाता रहा है। आसिफ को प्रतिबंधित दवा के सेवन करने पर दो बार निलम्बित किया जा चुका है।

एक बार उन्हें दुबई में संदिग्ध दवाओं के साथ पकड़ा गया था। वर्ष 2005 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 28 वर्षीय आसिफ इस दौरान टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं।

23 टेस्ट मैचों में आसिफ के नाम 106 विकेट दर्ज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नम्बर के गेंदबाज थे।

आसिफ को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में तीन नो बॉल फेंकने का आरोप था।

मोहम्मद आमिर- 19 वर्षीय युवा प्रतिभावान गेंदबाज थे आमिर। बाएं हाथ के आमिर टेस्ट इतिहास में सबसे तेज गति से 50 विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 84 रन खर्च कर छह विकेट अपने नाम किए थे जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

आमिर ने जुलाई, 2009 में टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उनके नाम 51 टेस्ट विकेट हैं। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में आमिर ने 25 विकेट चटकाए हैं।

आमिर ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में तीन नो बॉल फेंके थे जिनमें से दो नो बॉल पर सवाल उठाए गए थे।

मजहर मजीद – वह व्यक्ति जो इस पूरे विवाद का जड़ है। मजीद के भाई अजहर का दावा है कि उसकी पहुंच पाकिस्तानी टीम के शीर्ष खिलाड़ियों तक है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों का एजेंट।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here