कोलकाता ।। अत्यधिक क्रिकेट का असर खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों पर भी पड़ा है। दुनिया भर में टेस्ट मैचों के दौरान दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट आई है। ईडन गार्डन्स अपवाद नहीं है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सोमवार को ईडन में सिर्फ 10,000 दर्शक पहुंचे। इनमें से ज्यादातर सचिन तेंदुलकर के महाशतक के इंतजार में पहुंचे थे लेकिन सबको निराशा हाथ लगी।

नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम की तरह ईडन में भी दर्शकों की कमी महसूस की गई। खिलाड़ियों को रंग-बिरंगे कपड़े पहने दर्शकों की जगह स्टैंडों में हल्के हरे रंग की कुर्सियां नजर आईं।

मैच के पहले दिन शानदार शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इससे बहुत निराश दिखे लेकिन द्रविड़ ने यह स्वीकार किया कि यह अब आम बात हो गई है।

द्रविड़ ने कहा, “सब जगह यही हालात हैं। इसे स्वीकार करना होगा। लोगों के लिए टेस्ट मैचों के लिए समय निकालने में काफी परेशानी हो रही है।”

“मुझे याद है कि ईडन में मेरी और लक्ष्मण की बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने जब टेस्ट मैच जीता था, तब इस स्टेडियम में 80,000 लोग मौजूद थे। इस स्टेडियम में जब इतने दर्शक होते हैं तब वह नजारा जादुई होता है।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here