अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात) ।। शेख जायेद स्टेडियम में जारी पांचवें एकदिवसीय मुकाबले में बुधवार को पाकिस्तान ने श्रीलंका को तीन विकेट से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 218 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 47.2 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए। 

पाकिस्तान की ओर से मिस्बा उल हक ने 66 और उमर अकमल ने नाबाद 61 रनों का योगदान दिया। मिस्बा ने 99 गेंदों में पांच चौके लगाए जबकि अकमल ने 60 गेंदों में आठ चौके लगाए। मिस्बा और अकमल के बीच पांचवें विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हुई। 

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हफीज ने 14, असद शफीक ने 26, यूनिस खान ने 34 और शाहिद अफरीदी ने चार और सोहेल तनवीर ने एक रन का योगदान दिया जबकि शोएब मलिक बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। 

इससे पहले कुमार संगकारा (78) और एंजेलो मैथ्यूज (61) की उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पांचवें एकदिवसीय मुकाबले में बुधवार को पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य रखा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 218 रन बनाए। मैथ्यूज और संगकारा के अलावा थिसिरा परेरा ने 25 रनों का योगदान दिया।

श्रीलंकाई टीम ने अपने चार विकेट 46 रन के कुल योग पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद संगकारा और मैथ्यूज ने पांचवें विकेट के लिए 118 रन जोड़कर अपनी टीम को अपेक्षाकृत सम्मानजनक स्थिति की ओर पहुंचाया।

संगकारा ने 100 गेंदों पर आठ चौके लगाए जबकि मैथ्यूज ने 101 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के लगाए। परेसा ने 18 गेंदों पर एक छक्का जड़ा। परेसा ने सेकुगे प्रसन्ना (नाबाद 8) के साथ आठवें विकेट के लिए 34 रन जोड़े। 

श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा (3), कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (12), दिनेश चांडीमल (7), चमारा सिल्वा (1), असंथा मेंडिस (2) और लसिथ मलिंगा (4) के विकेट सस्ते में गंवा दिए।

पाकिस्तान की ओर से सोहेल तनवीर ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। उमर गुल, जुनैद खान, सईद अजमल और मोहम्मद हफीज को एक-एक विकेट मिला।

इस श्रृंखला में पाकिस्तान ने 3-1 की बढ़त बना ली है। उसने पहला, तीसरा और चौथा एकदिवसीय मुकाबला अपने नाम किया था जबकि श्रीलंकाई टीम ने दूसरा मैच जीता था।

इस श्रृंखला का आयोजन मूल रूप से पाकिस्तान में होना था लेकिन वर्ष 2009 के आतंकवादी हमले को देखते हुए श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान दौरा करने से इंकार कर दिया था। 

इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने संयुक्त अरब अमीरात को तटस्थ आयोजन स्थल के तौर पर चुना लेकिन इस श्रृंखला की मेजबानी मुख्य रूप से पीसीबी के ही हाथ में है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here