चटगांव ।। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जहुर अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 415 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 280 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। अब्दुर रहमान (9/3) की अगुआई में मेहमान टीम ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैच पहले दिन शुक्रवार को बांग्लादेश की पहली पारी 135 रनों पर समेट दी थी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाक टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 132 रन बना लिए थे।

दूसरे दिन की समाप्ति तक यूनिस खान 96 और असद शफीक 40 रन पर नाबाद लौटे। यूनिस ने अपनी 155 गेंदों की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया है। वह तथा शफीक पांचवें विकेट के लिए 104 रन जोड़ चुके हैं।

यूनिस ने अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट मैचों में 6000 रन पूरे किए। वह पाकिस्तानी टेस्ट इतिहास के चौथे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के लिए जावेद मियांदाद ने सबसे अधिक 8832 रन बनाए हैं।

मेहमान टीम ने अब तक मोहम्मद हफीज (143), तौफीक उमर ( 61), अजहर अली (26) और कप्तान मिस्बाह उल हक (20) के विकेट गंवाए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक हफीज 74 और तौफीक 53 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

हफीज ने अपनी 237 गेंदों की पारी में 14 चौके लगाए जबकि तौफीक ने 164 गेंदो ंका सामना करते हुए आठ चौके जड़े। हफीज ने अपने करियर का चौथा शतक लगाया। बांग्लादेश की ओर से इलियास सनी ने दो और शहादत हुसैन तथा महमुदुल्लाह ने एक-एक सफलता अर्जित की है।

इससे पहले, शुक्रवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी करने वाली पाकिस्तानी टीम की ओर से किफायती और घातक गेंदबाजी करने वाले रहमान के अलावा सईद अजमल ने भी 40 रन देकर तीन विकेट लिए। उमर गुल और अयाज चीमा को भी दो-दो सफलता मिली। बांग्लादेश टीम 51.2 ओवरों में पवेलियन लौट गई।

बांग्लादेश की ओर से नासिर हुसैन ने सबसे अधिक 41 रन बनाए जबकि अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नजीमुद्दीन ने 31 रनों का योगदान दिया लेकिन सात बल्लेबाजों के दहाई तक भी नहीं पहुंच पाने के कारण मेजबान टीम सस्ते में धराशायी हो गई।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here