अबू धाबी ।। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने संयुक्त अरब अमीरात के शहर अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में मंगलवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन श्रीलंका पर पकड़ बना ली है। श्रीलंका की पहली पारी 197 रनों पर समेटने के बाद पाकिस्तान ने पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 27 रन बना लिए।

तौफीक उमर आठ और मोहम्मद हफीज 17 रन पर नाबाद लौटे। पहली पारी के आधार पर पाक टीम अब भी 170 रन पीछे है लेकिन उसके सभी विकेट सुरक्षित हैं।

इससे पहले, जुनैद खान (38/5) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को 197 रनों पर समेट दिया। श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे अधिक नाबाद 52 रन बनाए।

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम ने धीमी शुरुआत की। 25 ओवरों तक तो उसे कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन इसके बाद उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे।

सलामी बल्लेबाज थरंगा पारानाविताना (37) और 99 गेंदों पर चार चौके तथा एक छक्का लगाने वाले मैथ्यूज ने मेहमान टीम को सबसे अधिक सहारा दिया।

श्रीलंका की ओर से पारानाविताना के अलावा लाहिरू थिरिमाने (20), कुमार संगकारा (2), माहेला जयवर्धने (28), तिलकरत्ने दिलशान (19), प्रसन्ना जयवर्धने (0), रंगना हेराथ (0) सुरंग लोकमल (18), चनाका वेलेगेदारा (11) और दिलहारा फर्नाडो (1) का विकेट गिरा।

श्रीलंका के लिए सबसे बड़ी साझेदारी मैथ्यूज और लोकमल के बीच आठवें विकेट के लिए हुई। इसके अंतर्गत 54 रन जोड़े गए। दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी सलामी बल्लेबाजों के बीच हुई, जिसके अंतर्गत 48 रन जोड़े गए। इसके अलावा दिलशान और जयवर्धने ने चौथे विकेट के लिए 33 रन जोड़े।

पारानाविताना ने 128 गेंदों का सामना किया और तीन चौके लगाए। पाकिस्तान की ओर से जुनैद ने पांच विकेट लिए जबकि सईद अजमल और उमर गुल को दो-दो सफलता मिली। अयाज चीमा ने एक विकेट लिया।

तीन मैचों की इस टेस्ट श्रृंखला का आयोजन मूल रूप से पाकिस्तान में होना था लेकिन 2009 में आतंकवादी हमले का शिकार हुई श्रीलंकाई टीम के पाकिस्तान जाने से इंकार के बाद इसे तटस्थ आयोजन स्थल पर खेला जा रहा है।

इस श्रृंखला के अंतर्गत दोनों टीमें पांच एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 मैच भी खेलेंगी। इस श्रृंखला में पाकिस्तान बतौर मेजबान खेल रहा है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here