चटगांव ।। मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में बांग्लादेश को 58 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान द्वारा दिए गए 178 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान टीम ने एक समय दो विकेट पर 69 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अपनी टीम को शानदार वापसी कराई और 38 ओवर में 119 रनों पर बांग्लादेश के सभी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया। 

57 रनों की उपयोगी पारी खेलने वाले उमर अकमल को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की इस श्रृंखला पर 3-0 से कब्जा कर लिया। उसने मीरपुर में खेले गए शुरुआत के दो मुकाबले अपने नाम किए थे। एकदिवसीय श्रृंखला के बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी। 

बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तान को 177 रनों पर आउट करके इस मैच को जीतने का आधार तय किया था। बल्लेबाजी के दौरान शहरयार नफीस (25) और महमुदुल्लाह (35) ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़कर उसकी इस हसरत को पूरी होने देने के लिए जरूरी मजबूती दी थी लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद मेजबान टीम का कोई और बल्लेबाज पाकिस्तानी स्पिनरों का सामना नहीं कर सका।

फरहद रजा (21) और आलोक कपाली (12) ने सातवें विकेट के लिए 34 रन जोड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। छह बल्लेबाजों के दहाई तक नहीं पहुंच पाने के कारण मेजबान टीम निर्धारित लक्ष्य से 58 रन दूर रह गई। हफीज और मलिक ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि सईद अजमल और अयाज चीमा को दो-दो सफलता मिली।

इससे पहले, स्पिन गेंदबाज अब्दुर रज्जाक (21/3) और महमुदुल्लाह ((4/3) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने पाकिस्तानी पारी को 177 रनों पर समेट दी थी। टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम खराब शुरुआत से उबर नहीं सकी और 46.1 ओवरों में पवेलियन लौट गई। 

उसकी ओर उमर अकमल ने 57 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। उमर ने अपनी 84 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। उमर ने कप्तान मिस्बाह उल हक (47) के साथ चौथे विकेट के लिए 94 रन जोड़े, जो इस पारी की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। 

मिस्बाह ने अपनी संतुलित पारी में 89 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया। पूर्व कप्तान यूनिस खान ने 26 रनों का योगदान दिया। यूनिस ने असद शफीक (7) के साथ दूसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े। 

मोहम्मद हफीज (0), शफीक, शोएब मलिक (0), शाहिद अफरीदी (9) और अब्दुर रहमान (4) ने निराश किया। मेजबान टीम की ओर से इलियास सनी ने दो सफलता हासिल की जबकि शाकिब अल हसन और सैफुल इस्लाम को एक-एक विकेट मिला।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here